Breaking News

‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2023’ का भव्य उद्घाटन सीएमएस में 20 नवम्बर को

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जॉपलिंग रोड कैम्पस द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2023’ का भव्य उद्घाटन कल 20 नवम्बर, सोमवार को अपरान्हः 4.00 बजे सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। स्वामी प्रेम परिवर्तन पीपल बाबा, संस्थापक, गिव मी ट्रीज ट्रस्ट, समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

👉जनजाति भागीदारी उत्सव दिखीदेश की सतरंगी सांस्कृतिक छवि

इस अवसर पर सीएमएस छात्र देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों, शिक्षकों व भूगोल विशेषज्ञों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2023’ में प्रतिभाग हेतु प्रतिभागी छात्र टीमों के लखनऊ पधारने का सिलसिला आज दिन भर जारी रहा। लखनऊ पधारी सभी छात्र टीमों भव्य स्वागत हुआ, जिससे ये मेहमान छात्र गद्गद् नजर आये। श्री शर्मा ने बताया कि प्रतिभागी छात्र टीमों के पधारने का सिलसिला आज देर रात एवं कल भी जारी रहेगा।

‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2023’ का भव्य उद्घाटन सीएमएस में 20 नवम्बर को

‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2023’ का आयोजन 20 से 24 नवम्बर तक सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें लगभग 500 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं।

👉आज देश को फिर इंदिरा गांधी जैसे नेतृत्व की जरूरत: नकुल दुबे

जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2023 के अन्तर्गत देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों के लिए जेल-ओ-माइम (माइम एक्ट एण्ड पोएम रेसीटेशन), जियोटॉक (वाद-विवाद प्रतियोगिता), जियो एड, जियो क्विज, जियो कोलाज, जियो फ्लोर आर्ट, 3-डी मॉडल मेकिंग, 3-डी साफ्टबोर्ड, जियो टेस्ट, जियो टेक, जियो टून्स, जियो सल्यूशन, जियो टेल्स, जियो फैशन, जियो सिंक एवं जियो प्ली (ग्रुप-ए: ट्रेडीशनल फॉक डान्स एवं ग्रुप-बी: कोरियोग्राफी) आदि रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी, जिसके माध्यम से प्रतिभागी छात्र सारी दुनिया को हरित क्रान्ति का संदेश देंगे।

About Samar Saleel

Check Also

फिट इण्डिया वीक समारोह 2024 में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने स्वयं को फिट रखने की शपथ ली

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो एनबी सिंह के कुशल मार्गदर्शन में ...