Breaking News

सपा सांसद का पुतला फूंकने के दौरान पुलिस से झड़प…भिड़ गए ABVP के सदस्य

आगरा: राणा सांगा पर विवादित बयान के बाद आगरा में बवाल मचा हुआ है। करणी सेना द्वारा सपा सांसद के घर पर हुए हमले के बाद शनिवार को फिर से मामला गर्मा गया। सांसद आवास से कुछ ही कदमों की दूरी पर प्रदर्शन के लिए जुटे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से पुलिस की झड़प हो गई। पुलिस ने बैरियर लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग बैरियर सहित पुलिस को धकेलते चले गए। इस दौरान पुलिस भी सरेंडर नजर आई।

एमजी रोड हुआ जाम
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी ने शनिवार को राजा मंडी कार्यालय से सेंट जॉन्स चौराहे तक सपा सांसद द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान को लेकर जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान एमजी रोड जमा हो गया। कार्यकर्ता बीच चौराहे पर हंगामा करने लगे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। पुलिस के बैरियर भी इस दौरान काम नहीं आए।

पुलिसकर्मियों से झड़प
पुलिस द्वारा हो रहे विरोध के बीच कुछ कार्यकर्ता इस कदर भड़क गए कि भूल गए कि सामने वर्दी वाले हैं। उनके द्वारा पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता कर दी गई। हालांकि किसी तरह से मामले के समय रहते संभाल लिया गया। इसके बाद एबीवीपी ने यहां सपा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी और हंगामा किया। उनके मार्ग से हटने के बाद एमजीरोड पर यातायात सुचारू हो सका।

About News Desk (P)

Check Also

तीन दिन के अभियान में अब तक 2751 ई-रिक्शा सीज, 9022 ई-रिक्शा का हुआ चालान

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने बताया कि परिवहन ...