Breaking News

पं० दीनदयाल उपाध्याय के विचार आज भी प्रासंगिक: केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने कैम्प कार्यालय 7 कालिदास मार्ग पर एकात्म मानववाद के प्रणेता, श्रद्धेय पंo दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनकी स्मृति चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

पं० दीनदयाल उपाध्याय के विचार आज भी प्रासंगिक: केशव प्रसाद मौर्य

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक है।

👉भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास पर युवक ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय राजनीतिक मूल्यों के प्रतीक, एकात्म मानववाद और अंतोदय जैसे प्रगतिशील तथा सर्वसमावेशी विचारों के प्रतिपादक, प्रेरणास्रोत पंडित दीनदयाल जी के जीवन दर्शन को न केवल हम सबको अनुसरण करना चाहिए, बल्कि उसे आत्मसात भी करना चाहिए।

पं० दीनदयाल उपाध्याय के विचार आज भी प्रासंगिक: केशव प्रसाद मौर्य

प्रखर राष्ट्रवादी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने समाज के अंतिम कतार में खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए हमेशा काम किया। उनके अमूल्य विचार राष्ट्र को सदा प्रेरित करते रहेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...