Breaking News

Illegal Mining : अंजुमन इस्लाम इन्तजामिया कमेटी ने दिया ज्ञापन

बीनागंज। चाचौड़ा थाना अंतर्गत ग्राम बीजनीपुरा में खनन माफिया द्वारा लगातार की जा रही खुदाई के विरोध में अंजुमन इस्लाम इन्तजामिया कमेटी व हुसैनी उर्दू मदरसा के लोगों ने चाचौड़ा अनुविभागीय अधिकारी जेपी गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।

Memorandum given by Muslim community against illegal mining

भूमाफिया बेख़ौफ़ होकर रात के

कमेटी के सदस्यों का कहना है कि बीजनीपुरा का पठार ईदगाह की जगह है। उसका अवैध उत्खनन भूमाफियाओं द्वारा निरंतर किया जा रहा है। लगातार किये जा रहे उत्खनन की सूचना पूर्व में भी अधिकारियों को मौखिक व लिखित दिए जाने के बावजूद भी उनपर कोई अंकुश नहीं लगाया गया। उन्होंने बताया भूमाफिया बेख़ौफ़ होकर रात के समय जेसीबी से खुदाई करके राजस्व को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ज्ञापन सौंपकर अनुविभागीय अधिकारी से अवैध उत्खनन पर जल्द रोक लगाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

बीजनीपुरा की पठार पर ईदगाह का कोई रिकॉर्ड नहीं

इस संबंध में विभागीय अधिकारी जेपी गुप्ता ने बताया ग्राम बीजनीपुरा की पठार शासकीय है। यदि इस भूमि पर कोई अवैध उत्खनन करता है तो उस पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ज्ञापन दिया है,लेकिन शासकीय दस्तावेजों में उस जगह पर ईदगाह हो ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है।

About Samar Saleel

Check Also

बीजेडी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग की, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राजभवन के पास की नारेबाजी

भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की ...