लखनऊ। City Montessori School, Ashrafabad Campus द्वारा आयोजित Divine Education Conference में विद्यालय के मेधावी छात्रों को सार्वजनिक रूप से प्रशिस्त पत्र व मेडल प्रदान कर Honoured किया गया। विद्यालय के ऑडिटोरियम (auditorium) में आयोजित इस भव्य समारोह में प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्ष भर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, साँस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद एवं वार्षिक परीक्षा में टॉप कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
Sculptor Himmat Shah के निधन से Art World में शोक, कला जगत दे रहा भावभीनी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर सीएमएस अशर्फाबाद कैम्पस के छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ।
इसके उपरान्त छात्रों ने गीत-संगीत, नृत्य, भाषण, लघु नाटिका आदि की मनोहारी प्रस्तुतियों के माध्यम से सार्वभौमिक जीवन मूल्यों, विश्वव्यापी चिंतन, विश्व समाज की सेवा एवं प्रत्येक कार्य में उत्कृष्टता का अभूतपूर्व अलख जगाया। अभिभावकों ने नन्हें-मुन्हें छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उत्कृष्ट शिक्षा पद्धति हेतु सीएमएस का आभार व्यक्त किया।
यह ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ विद्यालय की गतिविधियों में अभिभावकों को साझीदार बनाने में अत्यन्त सफल साबित हुई।सीएमएस अशर्फाबाद कैम्पस की प्रधानाचार्या अनुपमा चेकर ने इस अवसर पर कहा कि स्कूल पर बालक को एक अच्छा इंसान बनाने की नैतिक जिम्मेदारी होती है मुझे हार्दिक प्रसन्नता है कि हमें अभिभावकों का सहयोग निरन्तर मिल रहा है। इसके लिए अभिभावकों का हृदय से आभार व्यकत करती हूँ।