Breaking News

Nvyug Kanya Mahavidyalaya: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह कार्यक्रम प्रारंभ, छात्राओं को दिया गया Zumba Training

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय (Navyug Kanya Mahavidyalaya) राजेंद्र नगर एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (Sports Authority of India) के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग(Physical Education Department), मिशन शक्ति (Mission Shakti) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के संयुक्त तत्वावधान एवं प्राचार्य प्रो मंजुला उपाध्याय (Pro Manjula Upadhyay) के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह कार्यक्रम (3 से 9 मार्च) की शरुवात की गयी। इस अवसर पर जुंबा ट्रेनर अविंदर लिखारी (Zumba trainer Avinder Likhari) द्वारा छात्राओं को जुंबा का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ के शैलेंद्र ने छात्राओं को फिटनेस एप की जानकारी दी और बताया कि इस फिटनेस ऐप के द्वारा 3 महीने में आप अपने फिटनेस से संबंधित जानकारी प्राप्त करके स्वयं को, परिवार को एवं अपने पड़ोसियों को फिट रहने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो मंजुला उपाध्याय ने छात्राओं को फिट रहने के लिए फिट इंडिया की शपथ दिलाने के बाद कहा कि छात्राएं फिट रहने के लिए स्वस्थ भोजन ग्रहण करें तथा फास्ट फूड के सेवन से परहेज करें। प्राचार्य ने कहा कि यदि छात्राएं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगी तभी मानसिक रूप से भी स्वस्थ रह पाएगीं।

इस अवसर पर आयोजन सचिव प्रो सीमा पांडेय, विभाग अध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग, प्रवक्ता ज्योति वर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी ऐश्वर्या सिंह, डॉ श्वेता उपाध्याय, डॉ मनीषा बड़ौनियां तथा चंदन मौर्या एवं महाविद्यालय की शिक्षिका डॉ विनीता सिंह, नेहा पांडे, डॉ अपर्णा राय, डॉ क्षितिज तिवारी, डॉ अंजुला कुमारी उपस्थिति थीं। भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से पारविका और पुनीत उपस्थित रहे।

Dr Ram Manohar Lohia National Law University: संसदीय वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न

About reporter

Check Also

Lucknow University: VC प्रो आलोक कुमार राय ने शिक्षा जगत में अंतःविषय अनुसंधान और सहयोग के महत्व को किया रेखांकित

लखनऊ। Lucknow Universityके कुलपति प्रो आलोक कुमार राय (VC Prof Alok Kumar Rai) ने 3 ...