Breaking News

मौसम विभाग ने देहरादून, चमपावत में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट किया जारी, 3 दिन सुहाना रहेगा मौसम

देश के कुछ राज्यों में मॉनसून की बारिश हो रही है  पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भारी बारिश  का अलर्ट है.मौसम विभाग के अनुसार, कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा तो कहीं पर भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है।

चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है।मौसम विभाग (IMD) ने आज, 28 जून को देहरादून, चमपावत, नैनीताल और पौड़ी में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है.

मौसम विभाग की मानें तो 29 जून के लिए भी उत्तराखंड के इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड के कुछ ज़िलों में पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बरसात के बाद मकानों में पानी घुसने और बिजली गुल होने की भी खबरें सामने आ रही हैं.

इन दोनों दिन अत्यंत भारी बारिश की आशंकाओं को देखते हुए स्थानीय प्रशासन व लोगों को भूस्खलन प्रभावित इलाकों, नदी नालों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने व बारिश के समय यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...