लखनऊ (देवेंद्र मिश्र)। श्रीलाल शुक्ल जन्मशती उत्सव (Shri Lal Shukla Birth Centenary Festival) गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Pratishthan) के जुपिटर प्रेक्षागृह में इफको के भाषा, साहित्य एवं संस्कृति प्रकोष्ठ (IFFCO Language, Literature and Culture Cell) द्वारा आयोजन किया गया। छह सत्रों वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल महामहिम मनोज सिन्हा (Manoj Sinha, Lieutenant Governor of Jammu and Kashmir) के द्वारा किया। सूर्यप्रताप शाही कृषि मंत्री (Surya Pratap Shahi, Agriculture Minister), जे पी एस राठोर सहकारिता मंत्री , दिलीप संघानी, अध्यक्ष इफको, डॉ उदय शंकर अवस्थी, प्रबंध निदेशक इफको कार्यकर्म में उपस्थिति थे।
पहला सत्र में चित्र और पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि मनोज सिन्हा, उपराज्यपाल जम्मू-कश्मीर द्वारा किया गया। इस सत्र में कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध अभिनेता पंकज त्रिपाठी और अशोक पाठक द्वारा किया गया एक मन लुभावन अंश पाठ ने श्रीलाल शुक्ल द्वारा रचित राग दरबारी के किरदारों को जीवंत रूप दे दिया।
दूसरे सत्र को शीर्षक ‘श्रीलाल शुक्ल : कुछ रंग, कुछ राग’ में वरिष्ठ लेखक महेंद्र भीष्म श्रीलाल शुक्ल की रचना यात्रा के बारे में अपने विशेष अंदाज में दर्शकों को अवगत करवाया। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी इस सत्र में अपने विचार प्रकट करते हुए अपने जीवन में साहित्य और श्रीलाल शुक्ल से जुड़े अपने अनुभवों को दर्शकों से साझा किए।
मुख्य अतिथि मनोज सिन्हा ने हिन्दी साहित्य में श्रीलाल शुक्ल की रचनाओं के अभूतपूर्व योगदान को अंकित करते हुए अपने व्यक्तिगत जीवन के अनुभवों को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया। तीसरे सत्र ‘राग दरबारी’ कल आज और कल’ में किस्सागोई हिमांशु वाजपेई, साहित्यकार डॉ॰जय प्रकाश कर्दम तथा सम्पादक आशुतोष शुक्ल ने आज के आधुनिक जीवन में राग दरबारी की प्रासंगिकता पर एक व्यापक चर्चा की।
चौथे सत्र में श्रीलाल शुक्ल के जीवन और कर्म पर कवि-फिल्मकार देवी प्रसाद मिश्र द्वारा बनाई गई लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। पांचवा सत्र ‘स्मृतियों के आईने में श्रीलाल शुक्ल शाम ‘ में वरिष्ठ कवि नरेश सक्सेना, लेखक-अनुवादक वंदना मिश्र, लेखक-संपादक अखिलेश, कथाकार शिवमूर्ति, रेडियो प्रोड्यूसर अनामिका श्रीवास्तव और युवा लेखक उत्कर्ष शुक्ल के साथ-साथ इफको के प्रबंध निदेशक डॉ॰उदय शंकर अवस्थी ने भी इस सत्र में भाग लिया।
छठे और अंतिम सत्र में दर्पण नाट्य मंच, लखनऊ के कलाकारों द्वारा श्रीलाल शुक्ल की कालजयी कृति ‘राग दरबारी‘ पर आधारित नाटक ‘कहानी शिवपाल गंज की ‘ की एक अद्भुत प्रस्तुति दी गई। इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी ने सभी कलाकारों का मंच पर सम्मान किया। कार्यक्रम की समाप्ति में डॉ नलिन विकास, मुख्य प्रबंधक (भाषा, साहित्य एवं संस्कृति प्रकोष्ठ), इफको ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।