Breaking News

Delhi में खराब हुई मेट्रो

नयी दिल्ली। तकनीकी गड़बड़ी के कारण यहां दिलशाद गार्डन और शाहदरा के बीच मेट्रो सेवाएं बाधित हो गईं। Delhi दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि तकनीकी समस्या के कारण रिठाला से चलने वाली ट्रेन शाहदरा पहुंचने के बाद वहीं से लौट आएगी और शहीद स्थल से चलने वाली ट्रेन दिलशाद गार्डन पहुंचने के बाद वहां से लौट आएगी।

Delhi मेट्रो रेल निगम ने

दिल्ली Delhi मेट्रो रेल निगम ने ट्विटर पर कहा, ‘‘शाहदरा से दिलशाद गार्डन के बीच एकल लाइन ट्रेन गतिविधि होगी।’’इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिलशाद गार्डन-शाहदरा मार्ग के बीच विद्युत लाइन में गड़बड़ी के कारण मेट्रो सेवा बाधित हुई। उन्होंने कहा, ‘‘दिलशाद गार्डन-शाहदरा रेल खंड पर एकल लाइन पर परिचालन हो रहा है। मरम्मत का काम जारी है।’’

 

About Samar Saleel

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...