Breaking News

भारत में एआई-क्लाउड सेवाओं पर तीन अरब डॉलर का निवेश करेगी माइक्रोसॉफ्ट, सत्या नडेला का ऐलान

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भारत में क्लाउड और एआई बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए तीन अरब डॉलर का निवेश करेगी। कंपनी के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रोडवेज बस ने दो बाइक और स्कूटी सवारों को कुचला, हादसे में दो की मौत, हाईवे पर लगा जाम

भारत में एआई-क्लाउड सेवाओं पर तीन अरब डॉलर का निवेश करेगी माइक्रोसॉफ्ट, सत्या नडेला का ऐलान

नडेला के अनुसार भारत में एक शानदार गति है जहां लोग बहु-एजेंट प्रकार की तैनाती की ओर बढ़ रहे हैं।नडेला ने कहा, “मैं भारत में अब तक के सबसे बड़े विस्तार की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हूं, हम अपनी क्षमता का विस्तार करने के लिए तीन अरब अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त निवेश करेंगे।” उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में बड़े पैमाने पर क्षेत्रीय विस्तार कर रही है।

नडेला ने कहा कि भारत में प्रत्येक व्यक्ति और संगठन को सशक्त बनाने का माइक्रोसॉफ्ट का मिशन कंपनी को आगे बढ़ाता है।

नडेला ने कहा, “इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि इस देश की मानव पूंजी निरंतर आगे बढ़ती रहे, और देश प्रौद्योगिकी के अपार अवसरों और संभावनाओं का लाभ उठा सके। इसलिए हम आज अपनी प्रतिबद्धता की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि हम 2030 तक एक करोड़ लोगों को एआई कौशल के लिए प्रशिक्षित करेंगे।”

About News Desk (P)

Check Also

कटरा और श्रीनगर के बीच जल्द चलेगी जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस

नई दिल्ली। जम्मू और श्रीनगर के बीच की दूरी जल्द ही कम हो जाएगी, क्योंकि ...