Breaking News

बोर्डिंग स्कूल पर हुआ भीषण हमला, रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे को ठहराया जिम्मेदार

 

कीव: रूस में कुर्स्क क्षेत्र के सुदजा शहर में एक बोर्डिंग स्कूल पर घातक हमले के लिए यूक्रेन और रूस ने एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। यह शहर पिछले पांच महीने से यूक्रेन के नियंत्रण में है। यूक्रेन के सशस्त्र बलों के ‘जनरल स्टाफ’ ने शनिवार रात कहा कि हमले में चार लोग मारे गए और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यूक्रेन ने कहा कि इमारत के मलबे से यूक्रेनी सैनिकों ने 84 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि मॉस्को ने उस बोर्डिंग स्कूल पर बमबारी की जिसमें आम नागरिकों ने शरण ली थी।

 

रूसी रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा?

रूसी रक्षा मंत्रालय ने रविवार तड़के दावा किया कि स्कूल पर मिसाइल हमला यूक्रेनी सेना ने किया था। उसने कहा कि मिसाइल यूक्रेन के सुमी क्षेत्र से दागी गई थी। इस बीच, यूक्रेन की आपातकालीन सेवा ने रविवार को कहा कि यूक्रेन के पोल्तावा शहर में शनिवार को एक अपार्टमेंट पर हुए रूसी मिसाइल हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। उसने कहा कि पांच मंजिला इमारत पर हुए इस हमले में 17 लोग घायल हो गए है।

पीएम नेतन्याहू अमेरिका रवाना, ट्रंप के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी बातचीत

रूस ने यूक्रेन में 55 ड्रोन दागे

यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि मॉस्को ने रविवार रात को यूक्रेन में 55 ड्रोन दागे। यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार, रात भर में 40 ड्रोन नष्ट किए गए। क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने रविवार को कहा कि खारकीव क्षेत्र में ड्रोन हमले में दो लोग घायल हो गए हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पश्चिमी रूस के पांच क्षेत्रों में रात भर में पांच यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए गए। उसने कहा कि कुर्स्क क्षेत्र में तीन और बेलगोरोद एवं ब्रायंस्क क्षेत्रों में एक-एक ड्रोन मार गिराया गया। क्षेत्रीय गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैदकोव ने कहा कि बेलगोरोद क्षेत्र में ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

About reporter

Check Also

Health Tips: ये सीड्स हार्मोन बैलेंस को सुधारने में मददगार साबित हो सकते हैं

शरीर की कार्यप्रणाली का सही तरह से काम करने के लिए यह बेहद जरूरी है ...