अम्बेडकर नगर। प्रदेश के खेल व युवा कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव आज एक दिन के दौरे पर आयेंगे। इस दौरान जिले के कानून व्यवस्था समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करेंगे।
👉राम लला के सामने होगा अक्षत पूजन, पांच लाख गांवों में पूजित अक्षत पहुंचाने का लक्ष्य
साथ अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने बताया कि प्रभारी मंत्री कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे।
इसके बाद राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में हो रहे कुछ निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। हुसैनपुर सरकरवरी में अवस्थित पंचायत भवन आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण करेंगे। ग्राम चौपाल में भाग लेंगे। अकबरपुर नगर पालिका में दलित बस्ती में भ्रमण व सह भोज में शामिल होंगे।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह