राष्ट्र की एकता और अखंडता की ली गई शपथ, विजेताओं को किया पुरुष्कृत
ऐरवा कटरा/औरैया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कस्बा ऐरवा कटरा के श्री गांधी इंटर कॉलेज में सरदार पटेल की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रन फॉर यूनिटी, कबड्डी, खो-खो भाषण, पेंटिंग, सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन हेतु पुरुस्कृत किया गया और राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ ली गई।
श्री गाँधी इण्टर कॉलेज ऐरवा कटरा में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए रन फॉर यूनिटी, भाषण प्रतियोगिता,पेंटिंग प्रतियोगिता एवं क्विज, कबड्डी एवं खो -खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ लेने के साथ हुई। इसके बाद प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं का प्रोत्साहन करते हुए उन्हें पुरुष्कृत भी किया गया।
विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता-अखंडता और सुरक्षा की शपथ लेकर मनाई गई लौह पुरुष की 148वीं जयंती
आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भाषण प्रतियोगिता में अमीषा बाथम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, पेंटिंग प्रतियोगिता में नीलम सक्सेना प्रथम स्थान पर रहीं एवं क्विज प्रतियोगिता में परी ने बाजी मारी। सभी विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कर शुभकामनाएं दी गयी। साथ ही दिव्या, शिवानी, सोनम, गुंजन यादव, सलोनी, काजल, रोशनी, पायल, स्वीटी, शिवा, हर्षवर्धन, पुष्पेंद्र और दिग्विजय को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरुस्कार प्रदान किया गया।