महाराष्ट्र में कभी ‘पक्के दोस्त’ रहे भाजपा और शिवसेना में लगातार ‘दुश्मनी’ बढ़ती ही जा रही है.हनुमान चालीसा विवाद के बाद शुरू हुए घटनाक्रम में अब भाजपा के नेता नीतेश राणे ने उद्धव ठाकरे को बड़ी चुनौती दी है.
नीतेश राणे ने रविवार सुबह ट्वीट कर कहा, “अगर हर दिन पुलिस की सुरक्षा में ठाकरे के गुंडे महाराष्ट्र भाजपा के नेताओं पर हमला करते हैं तो यह बहादुरी नहीं है. मातोश्री में बैठे तथाकथित ‘मर्द’ सिर्फ 24 घंटों के लिए पुलिस को छुट्टी पर भेज दें. हम तय करेंगे कि यह सब रुक जाए. राज्य प्रायोजित कायर!”
शनिवार शाम को भाजपा के नेता किरीट सोमय्या, निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा से मिलने के लिए धार पुलिस स्टेशन गए थे. किरीट सोमय्या का आरोप है कि वापसी में उनकी कार पर शिव सैनिकों द्वारा पथराव किया गया. पथराव की वजह से उनकी कार का शीशा टूट गया और वह घायल गए.
नवनीत राणा द्वारा मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान के बाद शनिवार को संजय राउत ने उन्हें मातोश्री के खिलाफ बयानबाजी न करने की सलाह दी था.