Breaking News

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने टूंडला उपचुनाव को लेकर ली बैठक, साधा महाराष्ट्र सरकार पर निशाना

फ़िरोजाबाद/टूंडला। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने टूंडला में होने वाले उपचुनाव को लेकर बैठक ली। यूपी सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के साथ भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, तथा राज्य मंत्री बीएल वर्मा मौजूद रहे।

पीपी किट, मास्क, सैनिटाइजर घोटाले पर श्रीकांत शर्मा ने कहा सरकार एसआईटी के माध्यम से जांच करा रही है, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। सरकार जीरो टोलरेंस पॉलिसी के तहत सरकार काम कर रही है। कोरोनावायरस टेस्टिंग बढ़ाई गई।

विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली उपलब्ध कराने के लिए सरकार काम कर रही है। महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, महाराष्ट्र सरकार की हिटलर शाही है, सरकार जिस नीति से बनी थी उसके ठीक विपरीत कार्य कर रही है। आतंकवादी पर कार्रवाई ना करके एक महिला पर कार्रवाई करना सरकार की ओछी मानसिकता को दर्शाता है। इसकी कीमत महाराष्ट्र सरकार को चुकानी होगी।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...