Breaking News

मिस वर्ल्ड प्रतियोगियों ने चलाया चरखा, लक्ष्मी नरसिंह मंदिर में की पूजा

मिस वर्ल्ड 2025 की प्रतिभागियों ने गुरुवार को यादगिरिगुट्टा में हाथ बुनी जाने वाली इकत साड़ियों को बनते हुए देखा। इसके बाद उन्होंने लक्ष्मी नरसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। अफ्रीका की 25 प्रतिभागियों ने पोचमपल्ली गांव का दौरा भी किया, जिसे संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ विश्व पर्यटन गांव’ का खिताब दिया गया है।


प्रतिभागियों ने चलाया चरखा
मिस वर्ल्ड 2025 की की प्रतिभागियों का पोचमपल्ली में पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। वह इकत साड़ियों को बनाने की प्रक्रिया को देखकर काफी खुश हुईं। उनमें से कुछ ने चरखे का उपयोग करके कपास कातने में भी हाथ आजमाया।

भारतीय महिलाओं का फैशन शो आया पसंद
गांव के एक एम्फीथिएटर में प्रतिभागी इकत और हथकरघा साड़ियों में भारतीय महिलाओं का फैशन शो देखकर बहुत खुश हुईं। उन्होंने ताली बजाकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। वहीं, स्थानीय कलाकारों द्वारा बजाए गए ‘किन्नेरा’ और ‘दप्पू’ वाद्यों की धुनों ने सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने लोक वाद्यों पर भी अपने हाथ आजमाए और संगीत पर नृत्य किया। साथ ही प्रतिभागियों ने स्थानीय कलाकारों से अपने हाथों में मेहंदी गुदवाई और फोटो खिंचवाई।

भगवान लक्ष्मी नरसिंह मंदिर में की पूजा अर्चना
अपने इस दौरे के दौरान नौ देशों की मिस वर्ल्ड प्रतिभागियों के एक समूह ने पारंपरिक भारतीय परिधान साड़ी पहनकर यादगिरिगुट्टा में भगवान लक्ष्मी नरसिंह मंदिर में पूजा अर्चना की। प्रतिभागियों को मंदिर का महत्व समझाया गया और उन्होंने पारंपरिक रुप से दीप जलाने की प्रक्रिया में भाग लिया। उन्होंने मंदिर में दर्शन और पुजारियों से आशीर्वाद लिया।

About News Desk (P)

Check Also

उर्वशी रौतेला को कनिका कपूर और ऑरी ने कहा- ‘भारत की प्रथम महिला’

Entertainment Desk। उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को देश की सबसे कम उम्र के सुपरस्टार और ...