Breaking News

भाला मारकर भतीजे की हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद। बीते 21 फरवरी 2021 को थाना नसीरपुर क्षेत्र ग्राम हरगनपुर में हुई सनसनीखेज हत्या जिसमें भाला मार किसान की हत्या कर दी गई थी। उसका खुलासा करते हुयेे पुलिस नेे हत्या में नामजद अभियुक्त को गिरफतार किया है। आरोपी मृतक का मुंहबोला चाचा लगता है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नामजद अभियुक्त कमलेश पुत्र बेनीराम निवासी हरगनपुर थाना नसीरपुर को दतावली पुलिया के पास से प्रभारी निरीक्षक नसीरपुर प्रवीन्द्र कुमार सिंह ने गठित टीम संग गिरफ्तार कर लिया।

उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद कर लिया गया है। अभियुक्त कमलेश को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी 2021 को थाना नसीरपुर क्षेत्र हरगनपुर में खेत पर भाला मार रामप्रवेश पुत्र पातीराम को गंभीर घायल कर दिया था बाद में उक्त व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था। उक्त नामजद अभियुक्त उसी मामले में गिरफतार किया गया है।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया 32वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती (Laghu Udyog Bharati) के 32वें स्थापना दिवस समारोह (32nd Foundation Day) ...