लखनऊ(सलिल ब्यूरो)। आज लखनऊ स्थिति महामना मालवीय विद्या मंदिर, इंटर कालेज, गोमतीनगर में ‘मिशन मोदी अगेन पीएम’ संगठन, डेमोक्रेसी डवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा समाजसेवी लोगों को ‘कोरोना योद्धा’ सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आईएएस (रि.) कैप्टेन संतोष द्विवेदी, प्रदेश अध्यक्ष अजयदीप सिंह, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता पदम कीर्ति, प्रान्त महामंत्री प्रवीण अवस्थी, महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार, महामंत्री सत्यदेव, शाश्वत राय की उपस्तिथि में लखनऊ शहर के सिविल डिफेंस के कोरोना काल में सक्रिय भूमिका व कर्तव्य पालन में अग्रणी कार्यकर्ताओ व समाज सेवियों के साथ वरिष्ठ पत्रकार शाश्वत तिवारी को ‘कोरोना योद्धा’ सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ये सम्मान इस आयोजन के मुख्य अतिथि आईएएस (रि.) कैप्टेन संतोष द्विवेदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित पूरी द्वारा दिया गया। आज के इस भव्य सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य लोगो के साथ जिला महामंत्री रंजीत, शरद, राजेश, नगर महामंत्री वैभव थापर, बच्चा भइया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।