Breaking News

गड्ढायुक्त सड़कों का विधायक ने किया निरीक्षण

गोरखपुर/सहजनवा,हरपुर-बुदहट- क्षेत्रीय विधायक शीतल पाण्डेय ने क्षेत्र की गड्ढायुक्त सड़को का निरीक्षण कर उन्हे जल्द से जल्द गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया है, इस मौके पर मुख्य अभियंता एसपी सक्सेना भी मौजूद थे। विधायक शीतल पाण्डेय ने अपने निरीखण के दौरान हरपुर – चैरसियां मार्ग को ऊंचाकर बनाने के लिए अधिकारियों से कहा, उन्होंने मदनपुरा- कटीई टिकर मार्ग , आशापार – देवराड़तुला सम्पर्क मार्ग , जिगिना-फरसाड़ाड मार्ग , सिसवा – कटसहरा सम्पर्क मार्ग , हरपुर – कटीई टिकर मार्ग , कटसहरा – गनौरी सम्पर्क मार्ग समेत अन्य मार्गों का निरीक्षण किया और यथाशीघ्र गड्ढामुक्त कराने को अधिकारियों को निर्देश दिया। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता ए.के. सिंह , अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड विजय सिंह , मदन मुरारी गुप्त , डॉ. आर.डी. सिंह , परशुराम शुक्ल , नीरज सिंह , सत्यव्रत तिवारी , दीपक उपाध्याय , श्रीप्रकाश शुक्ल , सुरेन्द्र विश्वकर्मा , ओंकार उपाध्याय सहित आदि लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्ट रंजीत जासवाल

About Samar Saleel

Check Also

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भारतीय रिजर्व बैंक की राज्य स्तरीय समन्वय समिति की 18वीं बैठक संपन्न

Lucknow। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Chief Secretary Manoj Kumar Singh) की अध्यक्षता में भारतीय ...