Breaking News

भारत माता की जय बोलने के लिए विधायक ने खरगे से मांगी अनुमति, भाजपा ने कसा तंज

बंगलूरू: कर्नाटक में कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सावदी ने कलबुर्गी की चुनावी रैली में भारत माता की जय बोलने से पहले पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से अनुमति मांगी। वायरल वीडियो में सावदी कहते हैं, मुझे उम्मीद है कि खरगे साहब गलत अर्थ नहीं निकालेंगे। मैं ‘बोलो भारत माता की जय’ कहूंगा, आप सभी को यह दोहराना होगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजेंद्र ने तंज कसा कि विपक्षी दल में देशभक्ति करना भी अपराध है। इस पर सफाई देनी पड़ती है।

About News Desk (P)

Check Also

‘बढ़ते पर्यटक हिल स्टेशनों के लिए गंभीर खतरा, इसे सीमित करने की जरूरत’, HC की सख्त टिप्पणी

वायनाड। केरल के वायनाड जिले में जुलाई में मेप्पाडी के पास विभिन्न पहाड़ी इलाकों में ...