Breaking News

सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट का कुदरकोट पुलिस ने किया खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार, तमंचा, मोबाइल व नगदी की बरामद

बिधूना। तहसील के थाना कुदरकोट क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट का 36 दिन बाद खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा, लूटा हुआ मोबाइल व 4550 रूपए भी बरामद किये हैं।

‘पड़ोस प्रथम’ नीति के तहत भारत करेगा भूटान, मालदीव समेत अन्य देशों की मदद

कुदरकोट के थानाध्यक्ष मूलेन्द्र सिंह ने गुरूवार की शाम को बताया कि कुदरकोट निवासी सर्राफा व्यापारी उपेन्द्र कुमार पुत्र त्रिमोहन सिंह वर्मा बरौलाकलां में सर्राफ की दुकान किये है। 28 फरवरी की शाम बरौनाकलां में दुकान कर वापस कुदरकोट आते समय रास्ते में बल्लपुर के पास अपाचे सवार तीन व्यक्तियों ने तमंचा की बट से हमला कर उसका बैग लूट लिया था। जिसमें 130 ग्राम सोना, 900 ग्राम चांदी, 12 हजार रूपये नगदी व दुकान की चाबियां एवं रियल मी का फोन लूट लिया था। सर्राफा व्यापारी की तहरीर पर उक्त मुकदमा पंजीकृत हुआ था।

सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट

बताया कि घटना के बाद पुलिस महानिरीक्षक कानपुर प्रशांत कुमार व पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर इसके शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। बताया कि गठित टीमों ने इल्केट्राॅनिक व मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त लूट की घटना में शामिल अभियुक्त उदयवीर पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी नगला मूले थाना व जनपद मैनपुरी को भरथना बार्डर पर बनी बनी पुलिया के पास से आवश्यक घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।

बताया कि अभियुक्त के पास से पैसन मोटर साइकिल, घटना में लूटा गया रियलमी मोबाइल, लूटे गये सोने चाँदी के जेवरात बेचकर अभियुक्त के हिस्से में आये रुपयों में से 4550 रुपये व घटना में अवैध 315 बोर तमंचा, एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। बताया कि अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

निःशुल्क राशन लेने वालों के लिए खुशखबरी, 3 फरवरी तक मिलेगा ये मौका

बताया कि अभियुक्त ने पूछतांछ में बताया कि उसने अपने दो अन्य साथी रामू पुत्र प्रमोद कुमार निवासी कुरसण्डा थाना किशनी मैनपुरी व सोनू जोशी पुत्र हर विलास निवासी सराय भूपत थाना जसवंत नगर इटावा साथ मिलकर सर्राफा व्यारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। लूटे हुए कुछ जेवरात रामू ने ठिकाने लगा दिये थे। जिसमें से 12 हजार रूपये उसे मिले थे। बताया कि कुछ रूपये शौक पूरे करने में खर्च हो गये तथा शेष 4550 रूपये आप लोगो ने बरामद किये है। बचे हुए कुछ जेवरात रामू के पास है। मेरे अन्य दो साथी रामू व सोनू जोशी कुछ दिनों से जेल में हैं।

रिपोर्ट – राहुल तिवारी/संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...