Breaking News

विधायकों ने लाल बत्ती न लगाने वाले फैसले का किया समर्थन

पटना. पंजाब के मंत्री और विधायकों द्वारा लालबत्ती लगाने की प्रथा समाप्त किए जाने की प्रशंसा करते हुए पार्टी लाइन से हटकर विधायकों ने इसका समर्थन किया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने पंजाब की इस पहल को अच्छा सकारात्मक बताते हुए पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पंजाब की इस पहल से जनता और सरकार के बीच एक सेतु का निर्माण होगा।

उधर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने भी इस वीआईपी व्यवस्था के अंतर्गत वाहनों पर लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं किए जाने का समर्थन किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार सरकार अगर इस आशय पर प्रस्ताव लाती है तो उनकी पार्टी इसका समर्थन करेगी। बिहार विधानसभा में जदयू के उपनेता श्याम रजक ने भी पंजाब सरकार के इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दिशा में पहल करते हुए अपने मंत्रियों को काफिले में सायरन नहीं बजाये जाने के निर्देश दिए है।

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...