रायबरेली। जिले में प्रियंका वाड्रा के लापता होने के पोस्टर मैंने नही बल्कि ये काम कांग्रेसियो का हो सकता है। उक्त बातें एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
काफी दिनों से रायबरेली नही आयी प्रियंका
एमएलसी ने कहा कि मुझे पोस्टर लगवाने की कोई जरूरत नही है और न ही मेरा इससे कोई लेना देना है। जब इस तरह के पोस्टर जनपद में चस्पा किये गए उस समय मैं यहां नहीं मुम्बई में था। यह मेरे खिलाफ एक साजिश रची गयी है। इस तरह की हरकतें कांग्रेस ही कर सकती है। क्योंकि काफी दिनों से प्रियंका रायबरेली आयी नही है,अगर आती होती तो पोस्टर लगवाने की नौबत ही न आती।
दिनेश सिंह ने कहा पोस्टर लगाए जाने से यह साबित होता है कि जिले में कांग्रेस की जमीन खिसक चुकी है और जनता कांग्रेस से नाराज है। जो लोग कहते थे कि मेरे जाने से कांग्रेस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा,वे आंखें खोल कर देख लें कि केवल कंडोलेंस डे मनाने के लिए जिले आने वाले लोग,अब मजबूर होकर महीने के 20-20 दिनों तक यहां पर टिके रहते है।
रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा