Breaking News

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए मोबाइल बेस एप्लीकेशन तैयार

लखनऊ। एससीवीटी के फील्ड व निदेशालय में कार्य कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराने, उनके कार्य में पारदर्शिता तथा गुणवत्ता लाने के लिए एक मोबाइल बेस एप्लीकेशन तैयार कराया जा रहा है। यह ऐप एससीवीटी अटेंडेंस के नाम से होगा।

विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अधिशासी निदेशक हरिकेश चौरसिया ने इस संबंध में बताया कि गुड गर्वेनेंस (सुशासन) सरकार व शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में फील्ड व निदेशालय में काम कर रहे 100 के करीब आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की एप्लीकेशन के माध्यम से मॉनीटरिंग की जायेगी।

इस ऐप में एडमिन कार्यालयाध्यक्ष होगें तथा निदेशालय स्तर पर संयुक्त निदेशक, सुपर एडमिन होगें। उन्होंने बताया कि ऐप के माध्यम से कार्यालयाध्यक्ष अपने स्तर पर चैट बॉक्स के माध्यम से कर्मचारियों से सम्पर्क कर सकेंगे तथा यूजर, कर्मचारी भी कार्यालयाध्यक्ष से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस ऐप का 15 से 30 दिन के मध्य ट्रायल कराकर इसका अनुपालन पूर्णरूप से सुनिश्चित कराया जायेगा।

   दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...