- जाँची गई कर्मचारियों एवं अधिकारियों की कार्यकुशलता व तत्परता
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के गोंडा जं0 स्टेशन पर बुधवार को रेल कर्मचारियों एवं अधिकारियों की कार्यकुशलता व तत्परता की परख हेतु एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉकड्रिल के अन्तर्गत प्रतीकात्मक रूप में पूर्वाहन समय 11 :17 बजे, गोंडा जंक्शन – गोंडा कचेहरी के मध्य गोंडा यार्ड में अप लाइन नंबर 1 पर गाड़ी संख्या 22531 छपरा-मथुरा एक्स्प्रेस के दो कोचों के (सामान्य कोच व एक एसएलआर कोच) डिरेलमेन्ट होने के फलस्वरूप होने वाली रेल दुर्घटना में घायलों तथा रेल यात्रियों के बचाव एवं सहायता हेतु राहत टीमों तथा आपदा प्रबन्धन के अर्न्तगत विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किये जाने वाले क्रियाकलापो एवं आपदा प्रबन्धन कार्यो की तत्परता का परीक्षण किया गया।
इस दौरान मौके पर 11वीं ‘राष्ट्रीय आपदा मोचन बल’ वाराणसी (NDRF) के सदस्यों एवं रेलवे कर्मचारियों की टीम ने समन्वय स्थापित करते हुए, संयुक्त रुप से राहत एवं बचाव अभियान में अपनी सहभागिता प्रदान की। दुर्घटना स्थल पर तत्काल रुप से पहुँच कर दुर्घटना सहायता यान, दुर्घटना चिकित्सा सहायता यान, पैरा मेडिकल स्टाफ, एवं सिविल डिफेंस के ‘वालेन्टियर्स’ ने घायलों तथा रेल यात्रियों के बचाव एवं सहायता हेतु अपनी सेवाएॅं प्रदान की।
अपराह्नन 13:41 बजे ‘रेस्टोरेशन’ एवं बचाव कार्य पूर्ण हुआ।
लखनऊ स्थित मंडल नियंत्रक कक्ष से मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री , अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन), अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा), अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशा. ), वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (तृतीय), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर व अन्य अधिकारियों द्वारा समन्वय स्थापित करते हुए उक्त मॉक ड्रिल में राहत एवं बचाव कार्यों की तत्परता तथा सजगता की मॉनिटरिंग की गई।
इस अवसर पर मौके पर मण्डल के वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर (ओ एण्ड एफ), वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (प्रथम) ,अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/गोंडा, मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, एरिया मैनेजर/ गोंडा , 11वीं ‘राष्ट्रीय आपदा मोचन बल’ वाराणसी (NDRF) के डिप्टी कमाण्डेण्ट श्री पी एल शर्मा एवं निरीक्षक श्री डी. पी. चंद्रा तथा मण्डल के पैरा मेडिकल स्टाफ एवं यांत्रिक, वाणिज्य, इंजीनियरिंग, सिग्नल, परिचालन तथा संरक्षा विभाग के सुपरवाइजर एवं रेलवे सुरक्षा बल/सिविल पुलिस कर्मी आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी