Breaking News

“मोहम्मदी” को जिला बनाने की मांग पर हर शनिवार होती है हड़ताल

मोहम्मदी खीरी। बार एसोसिएशन मोहम्मदी के अध्यक्ष प्रद्युमन मिश्रा के नेतृत्व में हर शनिवार की भांति इस शनिवार भी हड़ताल पर बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता पिछले 3 वर्षों से हर शनिवार हड़ताल पर लेकर मांग करते हैं कि मोहम्मदी को जिला बनाया जाए। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रधुम्न मिश्रा ने बताया कि ब्रिटिश काल में मोहम्मदी कमिश्नरी हुआ करती थी। उसके बाद जिला बना दिया गया, लेकिन बाद में मोहम्मदी को तहसील ही बना कर छोड़ दिया गया। मोहम्मदी को जिला बनाने के मानक भी पूरे किए जा रहे हैं जैसे कि मोहम्मदी में एडीजे कोर्ट का होना।

सभी अधिवक्ताओं ने एक सुर में कहा कि जब तक मोहम्मदी को जिला नहीं बना दिया जाएगा, वह प्रत्येक शनिवार को हड़ताल पर रहकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रद्युमन मिश्रा, मंत्री अनुज सिंह, कोषाध्यक्ष मोहम्मद हासिम,शेष कुमार मिश्रा,रामू त्रिवेदी, अवनीश राठौर, विवेक यादव,सुखविन्दर सिंह,दिलीप शुक्ला, मुकेश कुमार,अशोक कुमार,रंजीत सिंह,राजीव बाजपेयी, आसुतोष द्विवेदी,गोविन्द खरे,सुनीत दीक्षित, मकरंद यादव, श्याम सिंह यादव, राजेश सिंह, योगेश श्रीवास्तव, विजय चंद्र पांडे, श्याम बाबू मिश्रा, अतुल त्रिवेदी आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...