Breaking News

दिवाली और छठ के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान, जानें इनके शेड्यूल

देश में त्यौहारों के आने पर खासा भिड़ ट्रेनों में देखने को मिलती है ऐसे में दिवाली और छठ के दौरान ट्रेन में यात्रीयों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने कई विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। उत्तर रेलवे की ओर से रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और दिवाली व छठ के पर्व पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। जिससे यात्रीयों को सुविधा हो सके। उत्तर रेलवे ने यात्रीयों के सुविधा को ध्यान में रखते स्पेशल ट्रेन चलाया है।

जोगवानी सुविधा स्पेशल ट्रेन: ये ट्रेन आंनद विहार टर्मिनल से 31 अक्टूबर को 11.45 बजे चलेगी और तीसरे दिन यात्रियों को जोगबनी पहुंचाएगी। वहां से ट्रेन दो नवंबर को जोगबानी से ट्रेन सुबह 09.00 बजे चलेगी और अगले दिन शाम को 04.05 बजे आंनद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

गया स्पेशल ट्रेन: ये ट्रेन 22 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 00.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात को साढ़े दस बजे गया पहुंचेगी। लौटने में गया-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन के रूप में यह 24 अक्टूबर को सुबह 05.15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

जय नगर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन: 30 अक्टूबर को ये ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 00.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11.45 बजे जय नगर पहुंचेगी। लौटने पर में जय नगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 31 अक्टूबर को जय नगर से 01.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 00.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

भागलपुर स्पेशल ट्रेन: ये ट्रेन 22, 25, 28 अक्‍टूबर एवं 01 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 12.45 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 01.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में यह भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन के रूप में 23, 26, 29 अक्टूबर और 02 नवंबर को भागलपुर से रवाना होकर अगले दिन 01.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

भागलपुर-दरभंगा वीकली स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 01 नवंबर तक हर शुक्रवार को फिरोजपुर से रवाना होकर तीसरे दिन दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में दरभंगा-फिरोजपुर स्पेशल ट्रेन 20 अक्‍टूबर से तीन नवंबर तक दरभंगा से हर रविवार को दोपहर 03.30 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन 04.55 बजे फिरोजपुर पहुंचा करेगी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

मुइज्जू बोले- विदेशी राजदूत के आदेश पर काम करते थे इब्राहिम सोलिह; सैन्य ड्रोन खरीद का हो रहा विरोध

मालदीव में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को अपने ही देश में विरोध का सामना करना पड़ ...