Breaking News

देश में कोरोना के 42 हजार से अधिक मरीज, 1,373 लोगों की हुई मौत

देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी के साथ इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में 2,553 लोग कोरोना के शिकार हुए है। जिसकी वजह से देशभर में अबतक कोरोना के 42 हजार से भी अधिक मरीज हो चुके हैं। आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 42,533 पहुंच चुकी है। इसके अलावा अभी तक देश में 1,373 लोगों की मौत हो चुकी है।

Corona

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 72 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि इससे पहले रविवार शाम को कोरोना मरीजों की संख्या 40,263 थी।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 12 हजार पार कर गई है। अब तक 12,974 लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इसमें से 2,115 लोग ठीक हुए हैं और वहीं, 548 लोगों की मौत हुई है। इसेक बाद गुजरात में 5,428 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। अब तक 1042 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, 64 लोगों की मौत हुई है।

Corona

दिल्ली में कोरोना के 4,549 मरीज हैं, जिसमें से 1362 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 64 की मौत हुई है। मध्य प्रदेश में कोरोना से 2846 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 798 लोग ठीक हुए, जबकि 156 की मौत हुई है।

 

उत्तर प्रदेश में कोरोना के कहर से 2645 लोग संक्रमित हुए। इसमें से 754 लोग ठीक हुए और 43 की मौत हुई। बिहार में  503 कोरोना मरीज हैं और चार की मौत हुई। आंध्र प्रदेश में 1583, हरियाणा में 442 मरीज, हिमाचल प्रदेश में 40, जम्मू कश्मीर में 701, झारखंड में 115 मरीज हैं। वहीं, कर्नाटक में कोरोना के 614, केरल में 500 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

बसपा ने सपा को फिर पछाड़ने की जुगत लगाई, साइकिल की हवा निकालने के लिए नई रणनीति से घेराबंदी

लखनऊ:  बसपा ने सपा को पछाड़कर लोकसभा चुनाव में खुद को दूसरी सबसे ज्यादा सांसदों ...