लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। इसे देखते हुए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में एक सप्ताह तक प्रातः योगाभ्यास होगा। कुलपति प्रो जेपी पांडेय के निर्देश पर यह योगाभ्यास 15 से 20 जून तक योगा प्रशिक्षक के नेतृत्व में सुबह आठ बजे से पं. अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देशीय सभागार में होगा।
एकेटीयू पर्यावरण को स्वच्छ रखने में निभाएगा अहम भूमिका
जबकि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सुबह छह बजे से मनाया जाएगा। इस दौरान योगाभ्यास में विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं शामिल होंगी। कुलपति प्रो जेपी पांडेय ने कहा कि योग के निरंतर अभ्यास से स्वस्थ तन मन पाया जा सकता है। खासकर छात्रों के लिए योग बेहद जरूरी है।