विकासनगर। देहरादून जिले के विकासनगर सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला में एक महिला ने अपनी सात माह की बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर कर मार दिया। बेटी बीमार चल रही थी। बेटी के बीमार होने के कारण महिला भी मानसिक अवसाद में थी।
परिजन बोले- नालायक बेटी के मंसूबों की होती भनक, तो कभी दिलीप से नहीं करवाते शादी, कही ये बात
पुलिस ने पति मुंतजिर की तहरीर पर सादिया के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। महिला का एक साढ़े तीन साल का बेटा भी है। थाना प्रभारी सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट (Police station incharge Sahaspur Shankar Singh Bisht) ने बताया कि आरोपी महिला को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।