Breaking News

तो क्या एक बार फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालेंगे राहुल गांधी, ये हैं पार्टी का मास्टर प्लान

कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए गहमागहमी तेज होती जा रही है। एक तरफ पांच राज्यों ने राहुल गांधी को दोबारा पार्टी का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास किया है. पार्टी में सुधारों की एक याचिका को सार्वजनिक रूप से अप्रूवल देने के बाद दोनों के बीच यह मुलाकात हुई है.

तिरुअनंतपुरम के कांग्रेस सांसद ने ट्विटर पर पार्टी के युवा सदस्यों के एक समूह की ओर से सुधार की मांग करने वाली याचिका का समर्थन किया और उदयपुर घोषणा को लागू करने की बात कही.दिल्ली में थरूर और सोनिया गांधी के बीच अहम मुलाकात हुई है और कांग्रेस के कई नेता इस दौरान मौजूद रहे।

शशि थरूर के बारे में चर्चा है कि वह भी अध्यक्ष पद की दावेदारी ठोक सकते हैं।कांग्रेस में बड़े बदलाव के लिए उदयपुर घोषणा को पूरी तरह लागू करने की मांग जोर-शोर से उठ रही है। पार्टी में रचनात्मक सुधारों के लिए युवा कार्यकर्ताओं की ओर से एक अभियान चलाया गया है।हाल ही में पार्टी ने अपनी प्रदेश इकाई से कहा है कि वह सोनिया गांधी से अनुरोध करें तकि वो प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के सदस्यों को चुनें.

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...