Breaking News

6 कैमरे और स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ Motorola Edge S लॉन्च, शुरुआती कीमत इतनी

Motorola Edge S को कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है. अच्छे प्रोसेसर के साथ ही इसमें बड़ी बैटरी और टोटल 6 कैमरे भी दिए गए हैं. Motorola Edge S को तीन वेरिएंट में उतारा गया है.

इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1999 (लगभग 22,548 रुपये), 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2399 (लगभग 27,000 रुपये) और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2799 (लगभग 35,559 रुपये) रखी गई गई है.

Motorola Edge S के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल HD+ (2520×1080 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें HDR10 का भी सपोर्ट भी मौजूद है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है. यहां फिंगरप्रिंट सेंसर साइड-माउंटेड है.

Motorola Edge S में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है. ये स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर का अपग्रेडेड वर्जन है और ये 7nm प्रोसेस से बना है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और इसमें 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. इसके अलावा इसमें 16MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और एक ToF स्टीरियोस्कोपिक डेप्थ सेंसर दिया गया है.

इसमें मैक्रो वीडियो, वीडियो स्पॉट कलर मोड और ऑडियो जूम जैसे भी फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 6MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, ब्लूटूथ और Wi-Fi 6 का सपोर्ट दिया गया है.

About Ankit Singh

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...