Breaking News

सीआईएसएफ में 690 पदों पर निकली वैकेंसी, असिस्‍टेंट सब इंस्‍पेक्‍टर बनने का सुनहरा मौका

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल ने असिस्‍टेंट सब इंस्‍पेक्‍टर के 690 पदों की नौकरी के लिए युवाओं से आवेदन आमंत्रित किया है. इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस नौकरी के लिए उम्‍मीदवारों को ग्रेजुएट या मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड/विश्‍वविद्यालय/संस्‍थान से समकक्ष योग्‍यता होनी चाहिए.

अभ्‍यर्थियों की न्‍यूनतम आयु 18 साल कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. SC/ ST /OBC/PWD/ PH आवेदकों को आयुसीमा में छूट का प्रावधान है. आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 5 फरवरी 2021 रखी गई है. अधिक जानकारी के लिए सीआईएसएफ के अधिकृत वेबसाइट पर जा सकते हैं.

अभ्‍यर्थियों का चयन डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन, लिखित एग्‍जाम, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्‍ट के आधार पर किया जाएगा. अभ्‍यर्थियों को आवेदन पोस्‍टल एड्रेस : Zonal DlsG viz., DIG(NZ-1) New Delhi, DIG(SZ) Chennai, DIG(WZ-1) Mumb पते पर ऑफलाइन/मैन्‍युअल करना होगा.

About Ankit Singh

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...