Breaking News

चक्रवात प्रभावित Mozambique में फैला हैजा,1000 लोग प्रभावित

मापुतो। मोजाम्बिक Mozambique के चक्रवात प्रभावित इलाकों में 1,000 से ज्यादा लोग हैजे से पीड़ित हैं। पिछले चार दिनों में यह संक्रमण और तेजी से फैला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

बुधवार को एक टीकाकरण अभियान शुरू

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक सप्ताह से सैकड़ों लोग हैजे से पीड़ित हैं,जिससे अभी तक सिर्फ एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है। इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए बुधवार को एक टीकाकरण अभियान शुरू किया जायेगा।

हैजे के सबसे अधिक 959 मामले

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार हैजा प्रभावित बेइरा शहर में मंगलवार को हैजे की कम से कम 900,000 डोज ओरल वैक्सीन पहुंचने की संभावना है। स्वास्थ अधिकारी यूसीन इस्से ने बताया कि बेइरा में हैजे का टीकाकरण बुधवार से शुरू होगा। क्योंकि हैजे के सबसे अधिक 959 मामले इसी शहर में सामने आए हैं। (एजेंसी)

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...