Breaking News

माती बस डिपो का सांसद-विधायक ने झंडी दिखाकर बसों का किया संचालन

कानपुर देहात। काफी इंतजार के बाद आखिर माती बस डिपो एवं वर्कशॉप का शुभारंभ हुआ 15 बसों को अकबरपुर रनिया सांसद देवेंद्र सिंह भोले, अकबरपुर रनिया विधायक प्रतिभा शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा व क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम अनिल अग्रवाल ने झंडी दिखाकर बसों का संचालन शुरू कराया।

इससे पूर्व वैदिक मंत्रोच्चारण व हवन पूजन के मध्य डिपो का विधि-विधान से पूजन पाठ किया गया और 15 बसों को सजा धजा कर जनप्रतिनिधियों अधिकारियों ने इसका संचालन शुरू कराया यह बसें माती, अमरौधा, कानपुर, लखनऊ होते हुए झींझक मंगलपुर, डेरापुर, रूरा, अकबरपुर, पुखराया, मूसानगर घाटमपुर, कानपुर माती अकबरपुर, रूरा, झीझक, रसूलाबाद बिधूना माती कानपुर व अन्य क्षेत्रों में बसों का संचालन होगा तथा अन्य डिपो की बसें माती बस डिपो से जोड़ी जाएंगी ।

बताते चलें कि यूपी दिवस पर 24 जनवरी 2018 को इस बस डिपो वर्क्स शाप का शुभारंभ सांसद विधायक द्वारा किया गया था लेकिन संचालन में समस्याएं थी अब 3 साल 26 दिन के इंतजार के बाद आखिरकार माती बस डिपो का संचालन शुरू हुआ इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर राजीव राज, क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल अग्रवाल, सेवा प्रबंधक तुला राम वर्मा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त धीरज पांडेय, ए आर एम सुदेश निगम, एसपी संखवार, राजेश सिंह, प्रियम श्रीवास्तव, योगेंद्र प्रताप सिंह मोहम्मद, अशफाक आदि अधिकारी जनप्रतिनिधि इस मौके पर मौजूद।

रिपोर्ट: अवधेश कुमार सिंह

About Aditya Jaiswal

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...