लंदन। एक किशोरी को अपहरण और यौन शोषण से बचाने वाला सिख टैक्सी चालक सतबीर अरोड़ा ब्रिटेन के लोगों का हीरा बन गया है। बच्ची को बचाने के लिए बाद में सतबीर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टैक्सी चालक सतबीर ने इस साल 20 फरवरी को स्कूल यूनिफार्म पहने 13 वर्षीय किशोरी को अपनी टैक्सी में बैठाया। किशोरी ने ऑक्सफोर्डशायर स्थित अपने घर से ग्लूस्टरशायर स्टेशन जाने को टैक्सी बुक की थी। हालांकि स्कूल यूनिफार्म में जब किशोरी उनकी टैक्सी में बैठी तभी उन्हें कुछ गड़बड़ का अहसास हो गया था।