लखनऊ विश्वविद्यालय में मधुमय उमंग सांस्कृतिक संध्या अपने नाम के अनुरूप उत्साहजनक रही। वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के अवसर पर मधुमय उमंग में कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। परम्परा के अनुरूप सरस्वती वंदना के साथ मधुमय उमंग का शुभारंभ हुआ।
इस आयोजन की मुख्य अतिथि मैडम वाईस चांसलर संगीता राय , एवं प्रसिद्ध कथक कलाकार डॉ कुमकुम धर का स्वागत कार्यक्रम समन्वयक गीतिका कपूर ने किया। डॉ कुमकुम धर के नृत्य समूह ने शिव स्तुति विषय पर नृत्य प्रस्तुत किया।
बाद में एक जुगलबंदी नृत्य की प्रस्तुति की गई गई। इसके बाद बसंत नामक नृत्य प्रदर्शन किया गया, जो कृष्ण को समर्पित था। वास्तुकला आधारित तराना व राम अक्षतम और होरी की प्रस्तुति आकर्षक रही। विश्वविद्यालय के छात्रों ने नृत्य एवं गायन प्रस्तुत किया। जिसका दर्शकों ने उत्साहवर्धन किया।
डॉ दिलीप अग्निहोत्री