सीतापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 और 06 पर हुआ लिफ्ट का शुभारम्भ
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के सीतापुर रेलवे स्टेशन पर आज सांसद (लोकसभा) सीतापुर राजेश वर्मा द्वारा 100 फीट ऊचें राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण एवं प्लेटफार्म स.-01 तथा प्लेटफार्म स.-06 पर लिफ्ट का शुभारम्भ तथा पुननिर्मित ओबीसी एसोसिएशन कार्यालय का उद्घाटन फलक अनावरण कर किया गया।
समारोह के आरम्भ में वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/द्वितीय मानसी मित्तल ने सांसद राजेश वर्मा का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि यात्रियों को अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान करने हेतु भारतीय रेल सतत् प्रयत्नशील है एवं रेलवे प्रशासन की मुख्य प्राथमिकताओं में से एक है। इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे पर रेल उपयोगकर्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु अनेक प्रभावी कदम उठाये गये हैं।
इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि सीतापुर स्टेशन पर राष्ट्रीय ध्वज के स्थापित होने पर क्षेत्र की जनता एवं रेल यात्रियों के ह्दय में राष्ट्र के प्रति सम्मान, गौरव एवं प्रेम की भावना का संचार होगा। सीतापुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म सं0 01 एवं 06 पर लिफ्ट की उपलब्धता स्टेशन पर आने वाले दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों तथा मरीज़ो के साथ-साथ स्थानीय रेल यात्रियों को भी लाभान्वित करेगी। रेलवे के विकास के दृष्टिकोण से यह एक अत्यन्त सराहनीय कदम है।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी ने सांसद को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अनुज कुुमार सिंह ने समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि, जन प्रतिनिधि गणों, मीडिया के प्रतिनिधियों रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों व उपस्थति जनों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि सीतापुर रेलवे स्टेशन पर हुए यात्री सुविधा कार्यों से यात्रियों को अत्याधिक लाभ प्राप्त हो सकेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ रेल अधिकारी, क्षेत्रीय जनता एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी