लखनऊ। मोतीझील और यमुनाझील मे होने वाले सौंदर्यकरण कार्य तथा मालवीयनगर वार्ड मे स्थित हिंदू शमशान घाट तक नई सड़क,करेहटा काली मंदिर से माधव सिनेमा रोड तक सीधा मार्ग तथा मालगोदाम तिराहे से ऐशबाग पुल को मिलाने वाले नए ओवर ब्रिज के प्रस्तावित कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि डॉ. राघवेंद्र शुक्ला साथ मे राजेंद्रनगर के पूर्व पार्षद के के.दुबे व झील बचाओ अभियान के संरक्षक पूर्व पार्षद गनेश कन्नौजिया, जितेंद्र गांधी के साथ अभय गौरव बाजपेई ने डॉ शुक्ला को यमुनाझील व मोतीझील समेत पिकनिक स्पॉट पार्क की बदहाली भी दिखाई।
Tags सांसद प्रतिनधि ने किया निरीक्षण
Check Also
प्रवेशोत्सव के दिन प्रधानाचार्य के निर्देश पर बंद किया था स्कूल का गेट, जांच में सही पाए गए आरोप
हरिद्वार: प्रवेशोत्सव के दिन राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जमालपुर कलां के गेट प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ...