Breaking News

मध्यम वर्ग में बहुत ताकत: मोदी

गुरुवार को हिमाचल प्रदेश पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी ने यहां उड़ान स्‍कीम को लॉन्‍च किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत में केवल दो शक्तियां ही विद्यमान हैं एक मध्यम वर्ग और दूसरी मध्यम कैटेगरी के शहर। उन्होंने कहा कि अमीरों को मिलने वाली योजनाओं का लाभ आम जनता को भी मिलनी चाहिए। इसलिए ही हमारी सरकार ने सस्ते हवाई सफर वाली स्कीम “उड़ान” को लॉन्‍च किया है। हम एक ऐसी नीति लेकर आयें हैं जिससे मध्यम वर्ग का आदमी भी हवाई सफर कर सकेगा। पीएम  ने कहा जब “हवाई चप्पल पहनने वाला आम आदमी हवाई जहाज में दिखेगा तब जाकर मेरा सपना पूरा होगा,और यही मेरा सपना भी है।”

हालांकि राजनितिक पार्टियां इस पूरे कार्यक्रम को हिमाचल प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रही हैं।

About Samar Saleel

Check Also

आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात आतंकरोधी बल NSG के चीफ नियुक्त, 2028 तक संभालेंगे जिम्मेदारी

नई दिल्ली: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को आतंकरोधी बल एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) का ...