Breaking News

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री ने PM CARES FUND में दान किये 500 करोड़

भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री ने कोरोना संकट के बीच PM-CARES में 500 करोड़ रुपए दान किये हैं। इससे पहले कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सक्षम लोगों से कोरोना राहत के लिए PM-CARES में दान देने की अपील की थी।

जिसके बाद कई क्रिकेटरों, बॉलीवुड सितारों और बड़ी हस्तियों ने देशहित में दान दिया है। इस श्रेणी में सिर्फ बड़ी हस्तियां ही नहीं बल्कि आम आदमी ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले कॉरपोरेट दिलेरी का एक सबसे बड़ा नमूना पेश करते हुए टाटा ट्रस्ट ने शनिवार को कोविड-19 से लड़ाई के लिए 500 करोड़ रुपये की घोषणा की थी। टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन एन. टाटा ने कहा कि भारत और दुनिया में वर्तमान हालात गंभीर चिंता के विषय हैं और तत्काल कार्रवाई की जरूरत है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

गर्मी में चुनावों के कारण इस साल चीनी की रिकॉर्ड खपत, गन्ना किसानों को समय पर मिल सकता है भुगतान

भीषण गर्मी के बीच हो रहे लोकसभा चुनावों की वजह से देश में इस साल ...