Breaking News

Municipal Commissioner: नगर निगम की प्राथमिकताओं पर फोकस

लखनऊ। Municipal Commissioner ने निगम मुख्यालय लखनऊ में पदभार संभालने के बाद अपनी पहलीे बैठक में 11:30 बजे नवीन समिति कक्ष में सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने परिचय के साथ अपनी प्राथमिकताओं को इंगित किया। नगर आयुक्त का मुख्य फोकस राजधानी की स्वच्छ और सुंदरता को बरकरार रखते हुए बेहतर बनाना है। वहीं राजधानी के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए समयबद्ध कार्यों को समुचित रूप से पूरा करना है।

Municipal Commissioner, कार्यों को समयबद्ध तरीके से करने पर जोर

उन्होंने कहा कि राजधानी में सूखे और गीले कूड़े का पृथक्करण करके समयबद्ध उठान, निगम कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए सेवा मित्र खिड़की की व्यवस्था, वर्षा ऋतु में जलभराव स्थानों का चिन्हीकरण, अक्टूबर 2018 से पहले पूरे यूपी को खुले में शौचमुक्त बनाना, समयबद्ध रूप से नाले और ​नालियों की सफाई, बाढ़ प​म्प​ स्टेशनों को क्रियाशील करना, पानी की शुद्धता जांच के लिए प्रतिदिन ओटी टेस्ट सुनिश्चित करना।

रिपोर्ट—संदीप कुमार वर्मा

यह खबर भी देखें—

Empower Uttar Pradesh द्वारा यातायात पुलिस को हाइड्रेटेड सामान वितरित

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...