Breaking News

किसान औद्योनिक खेती करके आय में कर सकते है बढ़ोतरी- दिनेश प्रताप सिंह

• उद्यान मंत्री ने कृषक गोष्टी सेमिनार मेला में किसानों को किया सम्मानित

रायबरेली। प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने रविवार को प्रतापगढ़ में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना तहत कृषक गोष्टी सेमिनार मेला में मंत्री दिनेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और वहां पर लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया।

उद्यान मंत्री ने कृषक गोष्ठी सेमिनार में हाइटेक वेजिटेबल सिडलिंग प्रोडक्शन इकाई कृषि विज्ञान केंद्र ऐठू कालाकांकर का और हाइटेक वेजिटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई नारायणपुर रामपुर संग्रामगढ़ का शिलान्यास किया। उन्होंने लोगो से कहा कि प्रदेश सरकार जरुतमन्दों के साथ खड़ी है उनके लिए हर सम्भव सहायता की जा रही है।

प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ से की मुलाकात

उन्होंने कहा कि योगी सरकार हर वर्ग की चिंता करती है और उनके हितों का ध्यान रख रही है। उन्होंने किसानों को उद्यान विभाग की विभिन्न लाभकारी योजनाओ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि औद्योनिक खेती करके किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते है। उद्यान विभाग द्वारा कृषि व लघु उद्योग की स्थापना हेतु विभिन्न प्रकार की सब्सिडी दी जा रही है, जिसका लाभ किसान ले सकते हैं।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

राम नगरी में रामनवमी पर रामलला का हुआ सूर्य तिलक, श्रद्धालु दर्शन दर्शन पाकर हुए धन्य

Ayodhya,(जय प्रकाश सिंह)। रामनगरी (Ram Nagari) में आराध्य के जन्मोत्सव की खुशी है। उत्सव मनाने ...