Breaking News

Musharraf की हालत खराब

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ Musharraf की हालत बृहस्पतिवार को अचानक बिगड़ गयी और उन्हें यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुबई से नेशन अखबार के मुताबिक, मुशर्रफ (75) किसी से भी मुलाकात या बात नहीं कर रहे हैं।

Musharraf राजद्रोह के आरोपों का

मुशर्रफ Musharraf 2007 में संविधान को निलंबित करने के लिए राजद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे हैं। वह मार्च 2016 से दुबई में रह रहे हैं। पूर्व सैन्य प्रमुख उपचार के लिए दुबई गए थे और सुरक्षा तथा स्वास्थ्य कारणों से तब से वह नहीं लौटे।
पूर्व की खबरों में कहा गया था कि पूर्व राष्ट्रपति की बीमारी ने उनके तंत्रिका तंत्र को कमजोर कर दिया है। मुशर्रफ को खड़े होने और चलने में दिक्कतें आ रही हैं।

 

About Samar Saleel

Check Also

US ने TRF को बताया आतंकी संगठन; डार बोले- पहलगाम हमले में शामिल होने का सबूत दिखाएं

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेने वाला ...