1993 मुंबई ब्लास्ट के दोषी मुस्तफा दोसा की बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से अस्पताल में मौत हो गई। उसे सीने में दर्द की शिकायत के चलते जे.जे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुंबई ब्लास्ट मामले में 24 साल बाद विशेष टाडा अदालत ने 16 जून को ही उसे दोषी करार दिया था। सीबीआई ने कोर्ट से उसके लिए फांसी की मांग की थी, लेकिन सजा का ऐलान होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल के डीन टीपी लहाने ने बताया कि दोसा को अस्पताल के जेल वॉर्ड में देर रात तीन बजे भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि दोसा ने आर्थर रोड जेल में सीने में दर्द की शिकायत की थी। उसे शुगर की बीमारी थी और इन्फेक्शन भी था। सीबीआई ने ब्लास्ट में दोसा की भूमिका को याकूब मेनन से अधिक गंभीर करार देते हुए अदालत से उसके लिए सजा-ए-मौत की मांग की थी। बता दें कि याकूब मेनन को फांसी दी जा चुकी है।
Tags guilty Mustafa Dosa Infection JJ Hospital Mumbai blast
Check Also
बंधुआ मजदूरों की अंतर-राज्यीय तस्करी से निपटने के लिए बनाएं प्रस्ताव, सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वह सभी राज्यों और ...