Breaking News

‘मेरा कार्यकाल छोटा, पर ये मतलब नहीं कि हम वह नहीं करेंगे जो करना चाहिए’

शिमला:  न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन में न्यायमूर्ति राजीव शकधर को शपथ दिलाई। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने शपथ ग्रहण समारोह की कार्यवाही का संचालन किया और भारत के राष्ट्रपति द्वारा जारी नियुक्ति वारंट पढ़ा। उधर, नए मुख्य न्यायाधीश के सम्मान में हाईकोर्ट में फुल कोर्ट वेलकम एड्रेस भी हुआ।

‘कानून अपना काम करेगा’
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में नए मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि यह पद सम्मान की बात और बहुत महत्वपूर्ण है। हिमाचल प्रदेश के लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि कानून अपना काम करेगा। हमारा कार्यकाल छोटा है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हम वह नहीं करेंगे जो करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बोलने से फर्क नहीं पड़ता, जो काम करेंगे उसी से पता चलता है। नए मुख्य न्यायाधीश 18 अक्तूबर 2024 को सेवानिवृत्त होंगे। ऐसे में उनका कार्यकाल संक्षिप्त रहने वाला है।

कौन हैं राजीव शकधर
न्यायमूर्ति राजीव शकधर का जन्म 19 अक्तूबर, 1962 को हुआ। सिविल और कॉर्पोरेट मामलों के विशेषज्ञ न्यायमूर्ति शकधर ने सिविल, सांविधानिक, कराधान, श्रम, कंपनी, सेवा मामलों में सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में वकालत की। उन्हें 11 अप्रैल 2008 को दिल्ली हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश और 17 अक्तूबर 2011 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया। 11 अप्रैल, 2016 को मद्रास हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया और दोबारा 15 जनवरी 2018 को दिल्ली हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया। उधर, शपथ ग्रहण समारोह में लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला, हिमाचल हाईकोर्ट के न्यायाधीश, दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश और अन्य गण्यमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

About News Desk (P)

Check Also

देवी संस्थान द्वारा ‘वन तारा’ ऐप का अनावरण

लखनऊ। पहले ग्लोबल लर्निंग लैब कॉन्क्लेव के हिस्से के रूप में आयोजित 14वें एजुकेशनल लीडरशिप ...