औरैया/बिधूना। नगर के ब्लाक प्रमुख कोशेलेन्द्र राजपूत ने आज ब्लाक कार्यालय पहुंचकर पुनः पदभार ग्रहण किया। मालूम हो कि वर्ष 2019 में पास्को ऐक्ट के एक मामले में उन्हें बेला थाने से जेल भेज दिया गया था।
जिसके बाद से उपजिलाधिकारी बिधूना को उनके अधिकारों का अतरिक्त कार्यभार सौंप दिया गया था। 6 महीने बाद जमानत पर रिहा होने के बाद आज उन्होंने पुनः जिलाधिकारी के आदेशानुसार कार्यभार ग्रहण कर लिया।
बिधूना ब्लाक प्रमुख कोशेलेन्द्र राजपूत ने बताया कि राजनीति विद्वेष के चलते कुछ लोगो ने उनपर झूठा आरोप लगवाया था, जिसके चलते उनको जेल जाना पड़ा। उन्होंने कहा, कानून पर उन्हें पूरा विश्वास है इसलिए उन्हें भी सही न्याय मिलेगा। विरोधी नहीं चाहते कि मैं आगे बढ़ सकूं औऱ गरीबो की मदद कर सकूं। लेकिन जो ईश्वर ने मंजूर कर रखा है उसे कोई टाल नहीं सकता। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि जिस तरह से पहले मुझे कार्यालय और जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला है, आगे भी मिलता रहेगा।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर