Breaking News

Birthday : रजनीकांत के TOP 10 पॉपुलर डायलॉग, जिनके आज भी हैं लोग दिवाने

साउथ में भगवान की तरह पूजे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना 69 वां जन्मदिन मना रहे हैं. चाहें फिल्मों की बात हो या हिंदी सिनेमा की देशभर में उनका जादू फैला हुआ है. फिल्मों में रजनीकांत जितनी जबरदस्त एक्टिंग करते हैं उतनी ही यूूनिक स्टाइल में अपने डायलॉग्स बोलते हैं.जिसकी दिवानी पूरी दुनिया है. चलिए आज जन्मदिन के मौके पर नजर डालते हैं उनके 10सुपरहिट डायलॉग पर.

1-झुंड में तो सूअर आते हैं, शेर अकेला ही आता है.

2-अंडरस्टैंड…..यू बेटर अंडरस्टैंड (फूल बने अंगारे 1991)

3-कानून इतना मैला है कि उसे अपने हाथ में लेकर मैं अपना हाथ गंदा करना चाहता भी नहींं.(अंधा कानून 1983)

4-मनुष्य की बनाई दो चीजें कमाल की हैं, एक मैं एक दूसरी तुम. (रोबोट2010)

5-रिवॉल्वर से ज्यादा अगर कोई खतरनाक चीज है तो वो है तुम्हारी आंखे. (आतंक ही आतंक 1995)

6-शरीफों को लूटना बेईमानी होती है और बेईमानों को लूटना चालाकी( असली नकली 1986)

7-किस लिए लड़े जंग किस लिए है ये हथियार.… दुश्मनों को भी बना दे दोस्त, ऐसा है प्यार (रोबोट 2010)

8-आज संडे है तो दिन में दारू पीने का डे है.(चालबाज 1989)

9-एक मौत तेरे गुनाहों की सजा के लिए काफी नहीं (अंधा कानून 1983)

10-किसी भी चीज की कामयाबी में साथ बहुत लोग देते हैं, लेकिन उसकी वजह बनता है एक दुश्मन (लिंगा 2014)

बताते चलें कि रजनीकांत ने अपने फिल्मी करियर में तकरीबन 164 फिल्में की हैं. इन तमाम फिल्मों में ज्यादातर फिल्में उनकी सुुपरहिट रही. रजनीकांत ने तमिल फिल्म से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. कई साल साउथ फिल्में करने बाद उन्हें वर्ष 1983 में बॉलीवुड फिल्म अंधा कानून से बॉलीवुड में ब्रेक मिला.

About Aditya Jaiswal

Check Also

ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...