Breaking News

N D Tiwari : तबीयत खराब होने से आर्इसीयू में भर्ती

उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री N D Tiwari (नारायण दत्त तिवारी) की शनिवार को तबियत ख़राब होने से आर्इसीयू में भर्ती कराया गया। पिछले साल 20 सितंबर को ब्रेन स्ट्रोक के कारण लंबे समय से बीमार चल रहे 92 वर्षीय एनडी तिवारी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। शनिवार को उनका ब्लड प्रेशर कम होने तथा किडनी में संक्रमण बढ़ने के कारण ICU में भर्ती करना पड़ा।

N D Tiwari : डॉक्टरों की देख रेख में एनडी तिवारी

बता दें कि, अस्पताल में एनडी तिवारी की पत्नी उज्ज्वला तिवारी और बेटा रोहित शेखर अस्पताल में उनकी देख-रेख कर रहे हैं। चिकित्सकों की एक टीम एनडी तिवारी की हालत पर नजर बनाए है। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने उनकी तबियत को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा – उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे रोहित शेखर तिवारी से फोन कर हाल-चाल लिए हैं। उत्तराखंड के सभी लोगों की तरफ से तिवारी जी के स्वास्थ्य में सुधार आैर लंबे जीवन के लिए प्रार्थना की जा रही है।

ये भी पढ़ें – Purvi Lakhpeda : दो पक्षों के विवाद में दो की मौत

About Samar Saleel

Check Also

भाजपा ने DGP के पास दर्ज कराई एलएडीसी सदस्य के लापता होने शिकायत

आइजोल:  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मिजोरम इकाई ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल शुक्ला के ...