Breaking News

नफ्ताली बेनेट बने इजरायल के नये प्रधानमंत्री

यामिना दक्षिणपंथी राजनीतिक गठबंधन के नेता नफ्ताली बेनेट ने रविवार को इजरायल के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। इसके साथ ही पिछले 12 वर्षाें से सत्ता में रहे निवर्तमान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी सत्ता से बेदखल हो गये।

इजरायली संसद ‘नेसेट’ ने कई वर्षाें की राजनीतिक अस्थिरता के बाद श्री नेतन्याहू के विरोधियों की ओर से गठित नयी गठबंधन सरकार के पक्ष में वोट किया है। गठबंधन यामिना के प्रमुख नफ्ताली बेनेट को पहले प्रधानमंत्री बनाया जायेगा और और लगभग दो वर्ष बाद इजरायल की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी येश अतिद के नेता यायर लैपिड उनकी जगह लेंगे।

संसद में हुए मतदान के दौरान नये समझौते के पक्ष में 60 सांसदों ने मत दिया जबकि 59 ने इसके खिलाफ वोट दिये। इसके बाद मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा और इसके बाद पहली मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इससे पहले, इजरायल के राष्ट्रपति रियुवेन रिवलिन ने इजरायल की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी येश अतिद के नेता यायर लैपिड को गठबंधन सरकार बनाने का जनादेश दिया। कार्यवाहक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मार्च के अनिर्णायक चुनावों के बाद जनादेश अर्जित करने में विफल रहने के बाद श्री लैपिड को सरकार बनाने का आमंत्रण दिया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

वित्त मंत्रालय नहीं तो उप-प्रधानमंत्री बनाकर की भरपाई, नवाज के खास को शहबाज सरकार ने ऐसे किया खुश

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने विदेश मंत्री इशाक डार को पाकिस्तान का उप प्रधानमंत्री ...